Self Add

Faridabad News: बेटे को आगरा नहर में फेंक कर हत्या करने वाली महिला व षड्यंत्रकारी महिला तांत्रिक गिरफ्तार

Faridabad News: The woman who killed her son by throwing him in the Agra canal and the conspiratorial female tantrik have been arrested

Faridabad News: The woman who killed her son by throwing him in the Agra canal and the conspiratorial female tantrik have been arrested
Faridabad News: The woman who killed her son by throwing him in the Agra canal and the conspiratorial female tantrik have been arrested

फरीदाबाद, (मिथलेश मिश्रा) : बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी कपिल ने थाना बीपीटीपी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 11 मई को उसकी पत्नी मेघा ने उसके दो साल के बेटे को एक तांत्रिक मिता भाटिया के बहकावे में आकर आगरा कैनाल में फेंक कर उसके बेटे की हत्या कर दी है। जिस शिकायत पर थाना बीपीटीपी में हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए महिला मेघा वासी सैनिक कॉलोनी व तांत्रिक महिला मिता भाटिया वासी भुगतपुर पश्चिम बंगाल हाल सैनिक कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है।

AP EAPCET 2025: जानें इस परीक्षा के बारे में सबकुछ, JEE के बिना इंजीनियरिंग में पा सकते हैं एडमिशन

महिला तांत्रिक ने बताया कि वह तंत्र-मंत्र विद्या में विश्वास रखती है, मेघा उसके पास आती रहती थी। मेघा को उसने बताया था कि उसका 2 वर्षीय बेटा जिन्न से पैदा हुआ है, वह उसके परिवार को खत्म कर देगा, बेटे को नष्ट करना जरूरी है। वहीं महिला आरोपी मेघा ने बताया कि तांत्रिक महिला ने उस से कहा था कि उसका बेटा जिन्न है जो पूरे परिवार को खत्म कर देगा जिस पर उसने अपने बेटे को आगरा कनाल में फेंक कर हत्या कर दी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दोनों महिला आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like