Self Add

Faridabad News: रेहडी लगाने वाले के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस थाना डबुआ की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

The team of Dabua police station arrested 2 accused in the case of assaulting a street vendor

The team of Dabua police station arrested 2 accused in the case of assaulting a street vendor
The team of Dabua police station arrested 2 accused in the case of assaulting a street vendor

फरीदाबाद, (मिथलेश मिश्रा) :  विपिन वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद ने पुलिस थाना डबुआ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि फास्ट फूड की रेहडी लगाने का काम करता है। 09 मई को सुबह करीब 9 बजे वह और उसका एक दोस्त मोटरसाईकिल से टाउन नम्बर 2 की तरफ जा रहे थे तभी डबुआ मण्डी की गली से 3 लडके स्कुटी पर सवार होकर एकदम से मोटरसाईकिल के आगे आ गए ।

Faridabad News: बेटे को आगरा नहर में फेंक कर हत्या करने वाली महिला व षड्यंत्रकारी महिला तांत्रिक गिरफ्तार

जिनको आराम से स्कूटी चलने बारे कहा तो कहासुनी हो गई। इसके बाद शाम करीब 8 बजे वहीं लडके अपने 3-4 और दोस्तो के साथ शिकायतकर्ता की रेहडी पर आए तथा शिकायतकर्ता पर ताबडतोड लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिस संबंध मे थाना डबुआ मे हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना डबुआ की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए हर्ष वासी उत्तम नगर डबुआ व कृष्णा वासी 27 फुटा रोड डबुआ को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश कर अधिक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like