Self Add

380 पुलिसकर्मी ऑपरेशन में जुटे, दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे NCR में गैंगस्टर्स के 25 ठिकानों पर छापेमारी

380 policemen engaged in the operation, raids conducted at 25 hideouts of gangsters in entire NCR including Delhi-Haryana

380 policemen engaged in the operation, raids conducted at 25 hideouts of gangsters in entire NCR including Delhi-Haryana
IMAGES SOURCE : GOOGLE

दिल्ली-हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली और हरियाणा समेत पूरे एनसीआर में गैंगस्टर्स के 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये छापेमारी सुबह से हो रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

क्या-क्या बरामद हुआ? 

25 टीमों ने मिलकर गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापा मारा है। कुल 380 पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल हैं। इस दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी, कई लग्जरी कार जैसे मर्सिडीज, ऑडी वगैरह बरामद हुई हैं। भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है।  कुछ महंगी लग्जरी घड़ियां और 40 लाख से ज्यादा कैश और लगभग 50 लाख रुपये के गहने मिले हैं। दिल्ली पुलिस को रेड के दौरान कुछ हथियार भी मिले हैं। रेड के दौरान पुलिस ने 8 पिस्टल, 29 जिंदा कारतूस और 3 मैगजीन बरामद की है। 14 हाई-एंड घड़ियां, लैपटॉप, iPad, कैश काउंटिंग मशीन, वॉकी-टॉकी सेट भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

आप खुद ही देखिए ये वायरल Video, बुढ़ापा आ गया मगर जवानी जाने को तैयार नहीं

कुल 26 लोग हिरासत में

छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपी कुख्यात कपिल सांगवान, नंदू गैंग और विक्की टक्कर गैंग से जुड़े हुए हैं। इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है-

  1. पवन उर्फ प्रिंस (18)– शूटर, नंदू गैंग, राजमंदिर स्टोर और छावला फायरिंग केस में शामिल।
  2. हिमांशु उर्फ मछी (24)– विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 7 मुकदमे हैं।
  3. प्रशांत- नंदू गैंग का शूटर, 11 मामले दर्ज हैं।
  4. राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत (25)- विक्की टक्कर गैंग का सदस्य, 20 मुकदमे दर्ज हैं।
  5. अंकित धिंगरा उर्फ नोनी (34)- नंदू गैंग का सदस्य, 10 मुकदमे दर्ज हैं।
  6. प्रवीण उर्फ डॉक्टर- 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

You might also like