आप खुद ही देखिए ये वायरल Video, बुढ़ापा आ गया मगर जवानी जाने को तैयार नहीं
See this viral video yourself, old age has come but youth is not ready to go

दुनिया में लोगों को जब भी लगता है कि ये अलग है और ऐसा कुछ उन्होंने पहले नहीं देखा होता है तो तुरंत उसे फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद बहुत सारे लोग उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर देते हैं। अब एक दिन में जितने सारे वीडियो या फिर फोटो पोस्ट होते हैं, उसमें से कई सारे वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप भी न जानें कितने सारे वायरल पोस्ट देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी डांस और इसके अलावा भी खूब सारे वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि चचा पहले तो कुछ नोटों के बीच में से एक नोट निकालते हैं और बाकी को जेब में रख देते हैं। इसके बाद वो उस नोट को लिए आगे बढ़ जाते हैं और जहां कुछ लोगों की भीड़ थी, वहीं जाकर हाथ में नोट लिए डांस करने लगते हैं। तभी दूसरी तरफ कैमरा घूमता है और दिखता है कि वहां पर दो लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है और उसी को देखने के लिए वहां पर भीड़ है। वहीं चचा भी जवान लोगों के बीच में जाकर डांस का आनंद उठा रहे हैं जिसके कारण वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘अरे दादा जी प्लीज कंट्रोल।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 39 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 60 रुपया लाइफ टाइम सेविंग में से 10 रुपया खत्म। दूसरे यूजर ने लिखा- जवानी चढ़ी बूढ़ों में। तीसरे यूजर ने लिखा- जवानी वापस आ गई। चौथे यूजर ने लिखा- दादाजी का जलवा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। faridabadnews24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv
