Self Add

Crime News: नहाने गई थी पत्नी, तभी पती ने कर दिया कांड, जिससे दहल उठी पूरी बस्ती

Crime News: The wife had gone to take a bath, when the husband committed a crime, which shook the entire colony.

Crime News: The wife had gone to take a bath, when the husband committed a crime, which shook the entire colony.
IMAGES SOURCE : GOOGLE
Crime News: केरल के कोल्लम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव आकर खुद इस जुर्म को कबूल कर लिया. इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है.

नहाने गई थी पत्नी, तभी पती ने कर दिया कांड
दरअसल, कोल्लम जिले के पूनलूर के पास कूठनाडी इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी. 39 वर्षीय शालिनी की उसके पति इसहाक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 6:30 बजे शालिनी घर के पीछे बने पाइपलाइन के पास नहाने गई थीं. तभी इसहाक ने अचानक चाकू से उन पर हमला कर दिया. उसने शालिनी के गले, सीने और पीठ पर कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

फेसबुक पर लाइव आकर कबूल किया जुर्म
हत्या के बाद इसहाक ने चौंकाने वाला कदम उठाया. उसने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल की और उस पर बेवफाई तथा गहनों के गबन के आरोप लगाए. इसके बाद वह सीधे पूनलूर पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी पुलिस को दी. 

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव, बेटे ने दर्ज की शिकायत
इस खौफनाक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शालिनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस पूरे मामले की शिकायत दंपत्ति के 19 वर्षीय बेटे ने दर्ज कराई है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घर की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता और आरोपी दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं, ताकि डिजिटल सबूत जुटाए जा सकें.
NEWS SOURCE Credit :news18
You might also like