Self Add

अब इन सवालों के मिलेंगे जवाब, ADGP वाई पूरण कुमार का लैपटॉप पुलिस ने कब्जे में लिया

Now these questions will be answered, police confiscated the laptop of ADGP Y Puran Kumar.

Now these questions will be answered, police confiscated the laptop of ADGP Y Puran Kumar.
IMAGES SOURCE : GOOGLE

चंडीगढ़: एडीजीपी बाई पूरण कुमार आत्महत्या मामले में अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मृतक का लैपटॉप कब्जे में ले लिया है। अदालत ने लैपटॉप देने और डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को लैपटॉप सौंप दिया। परिजनों की ओर से अदालत में पेश वकील ने बताया कि परिवार कभी लैपटॉप देने से इन्कार नहीं कर रहा था लेकिन पुलिस तकनीकी कारणों से इसे पहले रिकवर नहीं कर पाई थी। अदालत ने परिवार की मांग मानते हुए स्पष्ट किया कि लैपटॉप का डाटा सुरक्षित रखा जाए और ट्रांसफर प्रक्रिया रिकॉर्ड की जाए।

एडीजीपी बाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली थी। परिजनों की सहमति से 15 अक्तूबर को पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया। अब पुलिस की जांच मुख्य रूप से डिजिटल साक्ष्यों, विशेषकर लैपटॉप और फोन के डाटा पर केंद्रित होगी। फिंगरप्रिंट्स से मिलान किया जाएगा और लैपटॉप में मौजूद फाइनल नोट व ईमेल की पड़ताल की जाएगी कि उन्हें किन लोगों को भेजा गया था।

NEWS SOURCE Credit :punjabkesari

You might also like