यहां देखें वायरल वीडियो, महिला को रोता देख हीरो बनने के लिए मामले में कूद गया शख्स और फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी हंसी
Watch the viral video here: Seeing a woman crying, a man jumped into the scene to become a hero, and what happened next will make you laugh unstoppably.

सोशल मीडिया बहुत ही मजेदार प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जो नया या फिर अतरंगी होता है। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ देर भी स्क्रोलिंग करते हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर रोज कई सारे वीडियो वायरल भी होते हैं। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई और इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इसके अलावा मजेदार फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने एक महिला को रोका हुआ है। उसके वाहन के कागज की चेकिंग कर रहा होगा और शायद कोई कागज न होने के कारण वो उस महिला का चालान कर रहा होगा तो महिला रोते हुए नजर आ रही है। अब महिला को रोते देख एक बंदा वहां हीरो बनने के लिए पहुंचा। वो पूछता है कि क्या हो गया, मैडम रो रही हैं, इतना भी क्या हो गया? इसके बाद ट्रैफिक वाला बोलता है कि मेरी वजह से नहीं रो रही हैं मगर फिर भी वो वहीं खड़ा रहता है और दूसरे के मामले में टांग अड़ाता है। जब उसे काफी देर हो जाता है तो ट्रैफिक वाला उसे अपने कागज दिखाने के लिए बोल देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में ‘और लो उड़ता तीर’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उड़ता तीर लेना किसी किसी का काम होता है। दूसरे यूजर ने लिखा- तभी कहते हैं कि किसी के फटे में टांग मत अड़ाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे ये तो गड़बड़ हो गई।
NEWS SOURCE Credit :indiatv