भागने से पहले किया ये तगड़ा कांड, दादी को चढ़ा प्यार का बुखार, बॉयफ्रेंड संग हुई फरार
Before running away, she committed this terrible crime; the grandmother fell in love and ran away with her boyfriend.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के स्यावरी गांव में एक 40 साल की महिला अपने 7 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ घर से फरार हो गई। महिला के पति ने बताया कि दोनों के बीच पिछले 2-3 सालों से अवैध संबंध चल रहे थे।
महिला और बॉयफ्रेंड की तलाश जारी
महिला के पति कामता प्रसाद का कहना है कि 3 दिन पहले उनकी पत्नी घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। महिला ने अपने साथ दोनों बहुओं के जेवरात और लगभग 40 हजार रुपये भी ले लिए। उन्होंने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश शुरू कर दी है।
परिवार का बयान
कामता प्रसाद ने बताया कि उनकी शादी 25 साल पहले सुखवती से हुई थी। उनके दो बेटे हैं जिनकी उम्र 20 और 22 साल है। दोनों बेटे शादीशुदा हैं और उनके अपने-अपने बच्चे भी हैं।
मामला कैसे शुरू हुआ
कामता प्रसाद ने बताया कि करीब 3 साल पहले वह मध्य प्रदेश के भिण्ड में ईंट-भट्टे पर काम करने गए थे। वहां अमर नामक व्यक्ति भी काम करता था। इसी दौरान उनकी पत्नी और अमर के बीच संबंध बन गए। इसके बाद उनकी पत्नी आए दिन अमर के साथ बाहर जाने लगी।
घटना के बाद का हाल
कामता प्रसाद के अनुसार, घर आने के बाद भी उनकी पत्नी की अमर से बातचीत जारी रही। कई बार समझाने के बावजूद महिला नहीं मानी। 30 सितंबर को महिला ने काम का बहाना बनाकर घर से बाहर निकल गई, लेकिन लौटकर नहीं आई। इसके साथ ही वह बहुओं के जेवरात और नकद राशि भी लेकर गई। अमर भी गांव में नहीं है। परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों मिलकर फरार हो गए हैं।
NEWS SOURCE Credit :punjabkesari