फरीदाबाद में 15वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पत्नी व ससुराल वालों से परेशान रेडियोथेरेपिस्ट ने दी जान
A radiotherapist, upset with his wife and in-laws, committed suicide by jumping from the 15th floor in Faridabad.

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित एसआरएस पर्ल सोसाइटी में शुक्रवार देर रात एक रेडियोथेरेपिस्ट ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी 39 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश पिछले कुछ समय से पत्नी से चल रहे विवाद के चलते मानसिक तनाव में था। मामले की जांच कर रही भूपानी थाना पुलिस ने मृतक के चाचा प्रकाश सिंह की शिकायत पर पत्नी नेहा रावत, ससुर वीर सिंह रावत, सास शांति रावत और साले आशीष व अमित रावत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
पुलिस जांच के अनुसार, योगेश मूल रूप से ग्वालियर की विवेकानंद कॉलोनी का रहने वाला था और गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में रेडियोथेरेपिस्ट के पद पर कार्यरत था। उसकी शादी करीब नौ साल पहले नोएडा निवासी नेहा रावत से हुई थी जो एक फार्मा कंपनी में मैनेजर है। दोनों का एक पांच वर्षीय बेटा है, जो इन दिनों ग्वालियर में दादा-दादी के पास रह रहा है परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच बच्चे की देखभाल को लेकर लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। योगेश अपनी मां को अपने पास रखना चाहता था लेकिन नेहा इसके खिलाफ थी। करीब छह महीने पहले योगेश बेटे और मां के साथ पर्ल सोसाइटी में रहने आ गया था। जबकि नेहा नोएडा में ही थी। करीब एक माह पहले नेहा भी वहीं आकर रहने लगी, जिसके बाद घर में झगड़े बढ़ गए।
आरोप है कि विवाद के दौरान नेहा ने अपने भाइयों को भी बुला लिया था जिन्होंने योगेश से झगड़ा किया। इसके बाद से योगेश मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। गुरुवार को भाई दूज के मौके पर वह पत्नी नेहा के साथ ग्वालियर गया था, जहां परिवार ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। शुक्रवार रात फरीदाबाद लौटने पर फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ और योगेश ने आवेश में आकर 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
