नवप्रयास ने कॉफी विद ब्लड डॉनर्स के तहत 100 डॉनरों को किया सम्मानित
Navprayas felicitated 100 donors under Coffee with Blood Donors.

Faridabad : 1 दिसम्बर। नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा कॉफी विद ब्लड डॉनर्स का आयोजन 60 फुट रोड़ स्थित उत्सव बैकेंट हॉल में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने की। इस अवसर पर लगभग 100 डॉनरों को सम्मानित भी किया गया। उपस्थित डॉनरों व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सुनील यादव ने बताया कि नव प्रयास सेवा संगठन आपके सहयोग से लगभग 100 रक्तदान शिविर लगा चुका है तथा हजारों लोग जिनमें क्रमश: गर्भवती महिलाएं, सडक़ दुर्घटना में घायल लोग, बीमार लोगों की जान बच चुकी है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि संस्था का एकमात्र उद्देश्य केवल और केवल जनता की सेवा करना है। साथ ही स्कूल व कालेजों में छात्रों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करते है। उनकी संस्था द्वारा एकत्र किया गया रक्त केवल जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से सिविल अस्पताल को दिया जाता है। इस अवसर पर दीपक यादव, जय शर्मा, दीपक नेगी, सुरेन्द्र रावत, गौरव कपूर, अशोक पौद्दार, बंसल जी, विक्की यादव, प्रदीप कुमार ठाकुर, दिवाकर शर्मा, सहित नव प्रयास सेवा संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
