Self Add

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 मतदान की तारीख 08 फरवरी

70 सदस्‍यीय दिल्‍ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के 62 विधायक और भाजपा के चार विधायक हैं। बाकी सीटें अन्‍य दलों और निर्दलीयों के पास हैं। पिछली बार 7 फरवरी, 2015 को दिल्‍ली विधानसभा के चुनाव हुए थे। इस समय आप के अरविंद केजरीवाल राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और मनीष सिसोदिया उप-मुख्‍यमंत्री हैं। आप से पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित लगातार 15 वर्षों तक यहां की मुख्‍यमंत्री रही थीं। गौरतलब है कि दिल्‍ली विधानसभा का गठन पहली बार 7 मार्च, 1952 को हुआ था। उस समय इसके सदस्‍यों की संख्‍या 48 थी। हालांकि 1956 में राज्‍य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसाओं के क्रियान्‍वयन के बाद इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया और मंत्रिपरिषद को खत्‍म कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की जगह दिल्‍ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल ने ले ली। आखिरकार 1991 में काउंसिल की जगह दिल्‍ली विधानसभा ने ले ली।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea