Self Add

एग्जिट पोल: दिल्ली चुनाव में इन सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी (आप) को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया। सभी जाति, उम्र और आय वर्ग के मतदाताओं ने ‘आप’ के पक्ष में मतदान किया, लेकिन मुस्लिम समुदाय का वोटिंग जोरदार रहा।

आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के 60 फीसद मतदाताओं ने ‘आप’ के पक्ष में मतदान किया जोकि भाजपा और कांग्रेस को समुदाय के मिले वोटों का तकरीबन दोगुना है। सर्वेक्षण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से 11,839 मतदाताओं को शामिल किया गया।

उनसे पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, दिल्ली में 60 फीसद मुस्लिम मतदाताओं ने ‘आप’ के पक्ष में मतदान किया जबकि समुदाय के 18.9 फीसद मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में और 14.5 फीसद कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे।

मुस्लिम बहुल इलाके में दिनभर मतदाताओं की लंबी लाइन

भाजपा नेतृत्व की चिंता इस बात से भी है कि मुस्लिम बहुल इलाके व झुग्गी बस्तियों में दिनभर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही। इन क्षेत्रों को आप का मजबूत गढ़ माना जाता है। अनधिकृत कॉलोनियों में भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही।

भाजपा के रणनीतिकार इस बात का विश्लेषण करने में लगे हैं कि इन कॉलोनियों में लोग घरों के मालिकाना हक पर मतदान किया है या फिर केजरीवाल सरकार की मुफ्त बिजली-पानी योजना पर। इसी तरह से मतदान केंद्रों पर महिलाओं की अच्छी भीड़ रही।

इन सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग

दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 61.46 फीसद मतदान हुआ। यह 2015 में हुए चुनाव के 67.47 फीसद मत प्रतिशत से कम है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शाम 6 बजे तक मत प्रतिशत 57.04 फीसद था, इस वक्त तक कतारों में खड़े हो चुके लोगों के मतदान करने के बाद मत प्रतिशत बढ़कर 61.46 फीसद तक पहुंच गया और इसके और बढ़ने की उम्मीद है। तीन अल्पसंख्यक बहुल सीटों मुस्तफाबाद, मटिया महल और सीलमपुर पर शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में शाम पांच बजे तक 66.29 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पुरानी दिल्ली के मटियामहल इलाके में 65.62 मतदान हुआ। यहां सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एक और अल्पसंख्यक बहुल सीलमपुर क्षेत्र में 64.92 मतदान हुआ। यहां भी सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं। जाफराबाद, जामिया नगर, तुर्कमान गेट, शाहीन बाग और सीलमपुर जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea