Self Add

Arti Singh Bridal Shower: भाभी कश्मीरा शाह संग किया जमकर डांस, ब्राइडल शावर में आरती सिंह ने मचाई धूम

IMAGES SOURCE : GOOGLE

‘परिचय’, ‘वारिस’ और ‘बिग बॉस 13’ समेत कई शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। आरती 25 अप्रैल को दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेकर मिस से मिसेज बनने वाली हैं। अब उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। बीते दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी हल्दी सेरेमनी की झलक दिखाई थी। अब उनका ब्राइडल शावर हुआ, जिसे उनकी भाभी कश्मीरा शाह ने होस्ट किया था। अब इसकी भी कई तस्वीरें देखने को मिली हैं, जिसमें ब्राइड टू बी आरती सिंह जमकर मजे करते हुए दिखाई दे रही हैं।

ब्राइडल शावर में खूबसूरत लगीं आरती

आरती सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ब्राइडल शावर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इनमें देखा जा सकता है कि वह अपने इस फंक्शन को खुलकर एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आरती ने अपने ब्राइडल शावर में भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और भाभी कश्मीरा शाह ने खूब धूम मचाई है।

अपने ब्राइडल शावर में आरती ने ब्लू ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें होने वाली दुल्हन बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को हाफ कर्ल किया लाइट मेकअप के साथ अपने इस लुक को कम्प्लीट किया। आरती के ब्राइडल शावर में उनकी कजिन और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना, शहजादा धामी, माही विज समेत छोटे पर्दे के कई सितारे शामिल हुए। हालांकि, आरती के प्री-वेडिंग फंक्शन में उनके मामा गोविंदा या उनका परिवार से कोई शामिल नहीं हुआ। ऐसे में अब देखना होगा कि भांजी की शादी में गोविंदा शामिल होंगे या नहीं।

भारती सिंह ने दिखाई थी कार्ड की झलक

कुछ दिन पहले कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने यूट्यूब व्लॉग में आरती और दीपक की शादी के कार्ड की झलक फैंस को दिखाई थी। कार्ड ओपन करते हुए उन्होंने बताया कि वह आरती के दूल्हे दीपक से उनकी शादी में पहली बार मिलेंगी।

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea