Self Add

तीन गिरफ्तार, दिल्ली में दो वर्कशाप में बनाए जाते थे कारों के नकली एयरबैग

IMAGES SOURCE : GOOGLE

मध्य जिला के स्पेशल स्टाफ ने शीर्ष कार निर्माता कंपनियों के नकली एयरबैग बनाने वाले दो वर्कशाप पर छापा मार नकली एयरबैग के उत्पादन में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। माता सुंदरी रोड, गुरुद्वारा के पास स्थित दो वर्कशाप में सन 2019 से नकली एयरबैग बनाए जाते थे, लेकिन मध्य जिला पुलिस को पहली बार मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले इस मामले की जानकारी मिली। नकली एयरबैग का उत्पादन कर ये लोग उन्हें करोलबाग व कश्मीरी गेट के मोटर मार्केट समेत दिल्ली-एनसीआर व पड़ोसी राज्यों में मोटर पार्ट्स विक्रेताओं को बेच देते थे। एयरबैग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में लगाए जाते हैं। नकली एयरबैग की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती है।

कारों के 921 नकली एयरबैग जब्त

डीसीपी मध्य जिला एम. हर्ष वर्धन के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम फैजान (शंकर गली, तुर्कमान गेट), मोहम्मद फराज (माता सुंदरी रोड) व फुरकान (मोहल्ला कब्रिस्तान, तुर्कमान गेट) है। इनके वर्कशाप से करीब 1.85 करोड़ रुपये मूल्य के 18 अलग-अलग कारों के 921 नकली एयरबैग व कच्चे माल जब्त किए गए हैं। 16 अप्रैल को स्पेशल स्टाफ को टी-हट्स नंबर 24 और टी-हट्स नंबर 248, माता सुंदरी रोड, गुरुद्वारा के पास, सार्वजनिक सुरक्षा मानकों के लिए खतरा पैदा करने वाले नकली एयरबैग के निर्माण के संबंध में सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर एडिशनल डीसीपी हुक्मा राम, एसीपी सुरेश खुंगा व इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एसआइ बलजीत, एएसआइ संजीव कुमार, सैयद नजीर, हवलदार मुनेश शर्मा, रोहिताश, प्रवीण व सिपाही लोकेंद्र की टीम ने दोनों वर्कशाप पर छापा मार वहां से तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान दोनों वर्कशाप में नकली एयरबैग बनाए जा रहे थे। वहां से बड़ी संख्या में नकली एयरबैग का भंडार पाया गया, जिनमें शीर्ष कार निर्माता कंपनियों के ब्रांडों के लिए डिजाइन किए गए एयरबैग थे।

इन कंपनियों के नकली एयरबैग बरामद हुए

एमजी के 12 एयरबैग, बीएमडब्ल्यू के 13 एयरबैग, सिट्रोएन के 22 एयरबैग, निसान के 23 एयरबैग, रेनाल्ट के 27 एयरबैग, फाक्सवैगन के 17 एयरबैग, महिंद्रा के 20 एयरबैग, टोयोटा के 14 एयरबैग, टाटा के 32 एयरबैग मिले। , होंडा के 39 एयरबैग, स्कोडा के 57 एयरबैग, हुंडई के 66 एयरबैग, सुजुकी के 86 एयरबैग, केआइए के 12 एयरबैग, फोर्ड के आठ एयरबैग, वोल्वो के तीन एयरबैग, बिना लोगो के 15 एयरबैग, पैसेंजर साइड के 54 एयरबैग, पांच बैलून कपड़े , एयरबैग की 287 मोटरें और 109 अन्य कच्चे माल की वस्तुएं बरामद की गईं।

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea