Faridabad News: शादी वाले दिन ही सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, कुछ घंटों बाद उठनी थी डोली, लेकिन उठा जनाजा

फरीदाबाद: जिले के बाइपास सराय के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। युवती की आज शादी थी और इससे पहले वह अपने भाई के साथ फरीदाबाद के विनय नगर अपने चाचा के घर जा रही थी। जानकारी के मुताबित दिल्ली के मोलदबंद की रहनेवाली अंकिता की बदरपुर निवासी रजनीश से 22 अप्रैल को शादी थी। वह मुत्थुट फाइनेंस में काम करती थी। इससे पहले वह अपने भाई और सहेली के साथ विनय नगर जा रही थी कि रास्ते में इनकी कार एक कैंटर से टकरा गई। हादसे में अंकिता की मौत हो गई जबकि इनका भाई सुमाकिंत, निशांत और सहेली अंशु घायल हो गए। सभी को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
दोनों परिवार में छाया मातम
अंकिता के शव का पोस्टमार्टम बादशाह अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। अंकिता और रजनीश की सगाई पहले ही हो चुकी थी।
NEWS SOURCE : jagran