Self Add

किरदारों पर फोकस करने का होता है मन, उम्र चढ़ते ही उतर रहा ग्लैमर का खुमार, पूर्व मिस यूनिवर्स ने बताया अनुभव

IMAGES SOURCE : GOOGLE

मुंबई. एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ के लिए तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उम्र के साथ-साथ वह ग्लैमरस की सोच से भी मुक्त हो रही हैं. ग्लैमरस दिखने के बजाय, उनका लक्ष्य उन किरदारों पर फोकस करना है जो ऑडियंस के दिलों में जगह बनाते हैं. एक्ट्रेस ने साइकोलॉजिकल क्राइम थीम पर काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह बिना किसी हिचकिचाहट के नेगेटिव कैरेक्टर को आसानी से निभा सकती हैं.

उम्र बढ़ने के साथ ही कम हो रहा ग्लैमर का आकर्षण

लारा ने कहा कि जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मैं ग्लैमरस होने या सिर्फ एक बड़े खिताब को पाने के रूप में देखे जाने के सोच से मुक्त हो रही हूं. इसके बजाय, मैं उस तरह के काम पर ध्यान दे रही हूं, जो मैं कुछ समय से करना चाहती हूं. आजकल महिलाएं फिल्में बनाने से लेकर स्क्रिप्ट लिखने तक हर तरह के कामों में आगे बढ़ रही हैं.’

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस करती हूं जो बेहतरी के लिए बदल रहा है. मेरी दिलचस्पी साइकोलॉजिकल क्राइम थीम में है, भले ही इसका मतलब नेगेटिव किरदार निभाना क्यों न हो. यह मेरे लिए डायरेक्शन का अनोखा अंदाज है और मैं स्क्रीन पर डार्क रोल निभाना पसंद करूंगी. ‘रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड’ 25 अप्रैल से जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी l

NEWS SOURCE : news18

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea