गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़
Prostitution racket busted in Ghaziabad hotel
एक महीने से चल रहा था देह व्यापार
मनचले से परेशान किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ा
उधर, एक कॉलोनी में मनचले के डर से किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया। आरोपित काफी समय से किशोरी को तंग कर रहा है। जबरन मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता है। दोस्ती करने का दबाव बनाता है। पिछले दिनों किशोरी ने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था। स्वजन को आरोपित की करतूत सुनाई। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। एक कॉलोनी का एक व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करता है। उनकी बेटी एक स्कूल में पढ़ाई करती है। एक आरोपित किशोरी को कई दिनों से तंग कर रहा है। आरोपित ने किशोरी से दोस्ती का दबाव भी बनाया। किशोरी ने परेशान होकर उसे ब्लॉक कर दिया। फिर भी आरोपित फर्जी आईडी बनाकर तंग करने लगा। रास्ते में पीछा करने लगा। काफी समय तक ऐसा ही चला तो किशोरी ने परेशान होकर स्वजन को सारी बातें बताईं। पिता ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।