Self Add

गाजियाबाद के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़

Prostitution racket busted in Ghaziabad hotel

Prostitution racket busted in Ghaziabad hotel
IMAGES SOURCE : GOOGLE
मोदीनगर: निवाड़ी पुलिस ने सोमवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कोयो होटल में छापेमारी कर देह व्यापार बंद करा दिया। वहां से पुलिस ने एक युवक व होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। चार महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें स्वजन को सुपुर्द कर दिया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय की शिकायत पर निवाड़ी थाने में केस दर्ज कराया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खिंदौड़ा गांव के कार्तिक चौधरी का कोयो होटल है। यहां मैनेजर खिंदौड़ा गांव का ही शिवम कुमार है। पुलिस को सूचना मिली थी यहां देह व्यापार चल रहा है।

 

Prostitution racket busted in Ghaziabad hotel
Prostitution racket busted in Ghaziabad hotel

एक महीने से चल रहा था देह व्यापार

एसीपी मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां चार महिलाएं व एक युवक था। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो सारी स्थिति सामने आई। पिछले एक महीने से यहां देह व्यापार चल रहा था। बिना आधार कार्ड व अन्य आईडी के कमरे किराये पर दिये जा रहे थे। मोबाइल पर ही महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। एसीपी ने बताया कि आरोपित शिवम कुमार व एक युवक को हिरासत में ले लिया है। मालिक की तलाश की पुलिस दबिश दे रही है। इसके अलावा, इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा सेक्टर एक में फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। जांच में पता चला कि यहां चार महीने से देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

मनचले से परेशान किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ा

उधर, एक कॉलोनी में मनचले के डर से किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया। आरोपित काफी समय से किशोरी को तंग कर रहा है। जबरन मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता है। दोस्ती करने का दबाव बनाता है। पिछले दिनों किशोरी ने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था। स्वजन को आरोपित की करतूत सुनाई। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। एक कॉलोनी का एक व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करता है। उनकी बेटी एक स्कूल में पढ़ाई करती है। एक आरोपित किशोरी को कई दिनों से तंग कर रहा है। आरोपित ने किशोरी से दोस्ती का दबाव भी बनाया। किशोरी ने परेशान होकर उसे ब्लॉक कर दिया। फिर भी आरोपित फर्जी आईडी बनाकर तंग करने लगा। रास्ते में पीछा करने लगा। काफी समय तक ऐसा ही चला तो किशोरी ने परेशान होकर स्वजन को सारी बातें बताईं। पिता ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

NEWS SOURCE Credit : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea