Self Add

वीडियो वायरल, ऑन ड्यूटी खुलेआम शराब पी रहा था पुलिसवाला, कैमरे में हुआ कैद

Video went viral, policeman was drinking alcohol openly on duty, caught on camera

Video went viral, policeman was drinking alcohol openly on duty, caught on camera
IMAGES SOURCE : GOOGLE

ओडिशा के मयूरभंज के कप्तीपदा थाना इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी, जो ड्यूटी पर थे, पुलिस की वर्दी पहनकर खुलेआम शराब पीते नजर आए। जिन साहब की ये हरकत सामने आई है, उनका नाम एएसआई मित्रभानु बारिक है। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

जहरीली शराब का कहर,14 लोगों की मौत, 5 गांवों में हड़कंप, ‘किसने शराब पी है बता दो जिंदगी बच जाएगी….’

वर्दी में खुलेआम पी शराब

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एएसआई मित्रभानु बारिक एक सरकारी काम के सिलसिले में गांव के अंदरूनी इलाके में गए थे। उस दौरान वह ड्यूटी पर थे और पुलिस की वर्दी भी पहने हुए थे। हैरानी की बात ये रही कि वर्दी में ही वह खुलेआम शराब पी रहे थे। न उन्हें वर्दी का सम्मान दिखा, न ही अपनी जिम्मेदारी की फिक्र। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिक साहब एक झोपड़ी के अंदर खड़े हैं और उनके सामने शराब की बोतल और गिलास रखा है। वह आराम से खड़े होकर शराब पी रहे हैं, जैसे ये कोई आम बात हो। आस-पास कुछ लोग भी हैं, जो यह सब देख रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें डराने वाला वह रौबदार वर्दी नहीं, बल्कि नशे में चूर एक गैर-जिम्मेदार पुलिसवाला दिख रहा है।

अब जेल में कटेगी जिंदगी, दिल्ली की एक्ट्रेस और उसकी फिल्मों जैसी लव स्टोरी

पुलिस अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। यह चुप्पी कई सवाल खड़े करती है, क्या पुलिस महकमे में ऐसे मामलों को दबा दिया जाता है? क्या वर्दी पहनने वाले की हर गलती माफ है? एक तरफ सरकार और पुलिस प्रशासन जनता में भरोसा बनाने की बात करती है, तो दूसरी ओर ऐसे अफसर पुलिस की साख को ही गिरा देते हैं। वर्दी में शराब पीना न सिर्फ विभागीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि ये समाज में पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like