जहरीली शराब का कहर,14 लोगों की मौत, 5 गांवों में हड़कंप, ‘किसने शराब पी है बता दो जिंदगी बच जाएगी….’
Poisonous liquor wreaks havoc, 14 people dead, panic in 5 villages, 'Tell me who has drunk the liquor, life will be saved....'

poisonous liquor in Amritsar: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहरीली शराब की घटना से पांच गांवों में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. न्यूज एजेंसी एनएआई के मुताबिक, अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है. हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया. हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में लिया है.
14 लोगों की मौत की पुष्टि
हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन-किन कंपनियों से खरीदी है…हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. छापेमारी जारी है…जल्द ही शराब बनाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा. सख्त कार्रवाई के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं…नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने यह शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके. 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना 5 गांवों में हुई है”
मुख्य सप्लायर हुआ गिरफ्तार
अवैध शराब मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. क्षेत्र में सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वितरण कारोबार में शामिल सरगना साहिब सिंह भी राजासांसी से गिरफ्तार हुआ है. सरगना से शराब खरीदकर गांवों में सप्लाई करने वाले 4 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं. 7 घंटे में कुल 6 गिरफ्तारियां हुई है. शराब सप्लाई करने वाली फर्मों को पकड़ने के लिए टीमें तुरंत बाहरी राज्यों में रवाना कर दिया गया है.
NEWS SOURCE Credit : zeenews