Self Add

बुलेट का कटा भारी चालान

टोहाना में जिला ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)  इंचार्ज एसएचओ रामधन व सब इन्सैपेक्टर ट्रैफिक इंजार्च टोहाना ने टीम सहित शहर के मुखय चौराहों वाल्मिक चौक व शहीद चौक पर नाका लगाकर बुलेट बाईक ( Bullet Motorcycle)  का साइलैंसर निकालकर पटाखे बजाने बिना हेलमेट, बिना सीट बेलट के अलावा ट्रिप्पल सवारी बिना कागजात के वाहनों के चालन काटे गए। इस दौरान दो बुलेट मौटरसाईकल जो कि साइलेंसर बदलवाकर पटाखे बजाने पर इंपाउंड कर 33500- 33500 के चालान काटे गए।
एक बुलेट मौटरसाईकल साइलेंसर का 10 हजार व एक का 16 हजार रूपए का चालान काटा गया है। इसके अलावा अन्य वाहनों के चालान भ्भी काटे गए है महिला वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।बुल्टे बाईक सहित अन्य 15 वाहनों के भारी भरकम एक दिन में कुल 1लाख रूपए के चालन काटे गए है।
इस दौरान एसएचओ रामधन ने बताया कि उच्चधिकारियों के दिशानिर्देश अनुसार समय समय पर ट्रेफिक नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के चालन काटने जाते है। टोहाना से बुल्टे मौटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर पटाखें बजाने वाले वाहन चालकों की शिकायते मिल रही थी जिसके अमल में लाते हुए आज ट्रेफिक पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर चालान काटे गए है आज लगभ्भग 15 चालान काटे गए है जिसमें दो बुलेट मौटरसाइकल जिनके साइलेंसर बदले हुए थे 33500,33500 के अलावा अन्य दो बुलेट मौटरसाइकिल के 16000 व 10000 हजार के चालान काटे गए है।
अन्य वाहनों के चालन को मिलाकर लगभग एक लाख रूएये के चालान काटे गए है जबकि महिला वाहन चालको को चेतावानी देने के अलावा लोगों को जागरूक भी किया गया है कि ट्रेफिक नियमों का पालन करे ताकि आप सुरक्षित रह सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea