ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का ट्वीट
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबले का रोमांच इस कदर है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच ट्विटर वार हुआ। पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके अपनी टीम का जलवा होने के बात कही तो मोदी ने जवाब देते हुए भारतीय टीम का समर्थन किया…
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का ट्वीट
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट करके कहा, ‘हेलो नरेंद्र मोदी, मेलबर्न में रविवार को महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा। एमसीजी में बड़ी संख्या में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें आमने-सामने होंगी। यह बड़ा मौका व शानदार मैच होने जा रहा है। हर तरफ ऑस्ट्रेलिया का जलवा होगा।’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया जवाब
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,’स्कॉट मॉरिसन, टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुभकामनाएं और महिला दिवस की बधाई। अच्छा खेलने वाली टीम जीते। ब्लू माउंटेन की तरह, एमसीजी भी रविवार को नीले रंग से रंगा होगा।’
लगातार छठी बार फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्व कप फाइनल में लगातार छठी बार पहुंची है। उसने चार बार जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले पिछले विश्व कप में टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।
ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट का पहला मैट भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 17 रनों से हरा दिया था। यही नहीं टीम ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी। इसका फायदा उसे सेमीफाइनल में मिला। सिडनी में इंग्लैंड और भारत के बीच पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण नहीं हो सका और टीम इंडिया फाइनल में चली गई।