Self Add

अपने घरों में रहकर ही करें धार्मिक अनुष्ठान : प्रवीण कुमार मिश्रा

UP धमौली : प्रवीण कुमार मिश्रा (चंदन) ग्राम प्रधान धमौली ने प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष और नवरात्रि की जीत देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर नवरात्रि का अनुष्ठान करें।

प्रधान ने कोरोनावायरस का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही कोरोना पर विजय मिलेगी।

प्रधान धमौली ने कहा – नूतन वर्ष विक्रमी संवत -2077 की सभी को हार्दिक बधाई। आज हम कोरोनावायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में प्रारंभ हो रहा है यह नया साल हमें एकजुटता और बंधुत्व का संदेश देने वाला है। आइए! हम सब मिलकर इस समस्या के निदान के लिए संकल्पित हों।

आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। प्रभु श्री राम सबका कल्याण करें..जय माँ जगदम्बे। जय श्री राम।

इसके पूर्व मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा 21 दिन के लाक डाउन के बाद देर रात किए गए तिवेट में सीएम ने सभी लोगों से लाक डाउन का कॉकिंग से पालन करने का अनुरोध किया था। अपने Tiwett में सीएम ने कहा था कि – आप सबसे अनुरोध करते हैं कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें।

हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे, बाहर बिल्कुल नहीं निकलेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea