कोराना को हराना हे भूख को मिटाना हे : उमेश भाटी
जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा ठाकुर उमेश भाटी जी, ने अशोका एंकलेव स्थित अपने कार्यालय पर गरीब मजदूर वर्ग के भाई बहनों को चावल दाल और आटा का वितरण किया।
उन्होंने कहा की जहां कोरोना का डर लोगों को खाए जा रहा हे वही गरीब लोगों को अपने परिवार की भूख की भी चिंता सता रही हे इसलिय सभी सामाजिक संस्था और मोजिज लोगों से विनती हे की इनकी सहायता के लिय आगे आयें।करोना के साथ साथ भूख से भी लड़ना हे इसलिय हमें नियम का पालन करना हे कोसिस करे की सोसल डिसटेंसिंग बना कर रखें ताकि कोराना के इस चक्र को तोड़ सकें ।
इस मौके पर डॉ गगन सिसोदिया, अवधेश भदौरिया, कल्पना भाटी , दीक्षा , मोनिका पीयूष, सुमित, सुजीत भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें