पलायन ना करें सरकार, प्रशासन व संस्थाएं सेवा में लगी हैं : रीतिक वधवा
भिवानी । भाजपा नेता रीतिक वधवा ने जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के खौफ से कोई भी बाहरी व्यक्ति पलायन ना करे। यहां पर किसी तरह की कमी नहीं आने दी जा रही और ना ही आने दी जाएगी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने को पलायन रोकना जरूरी है।
जनता के नाम जारी संदेश में भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि संस्थाएं, समाजसेवी लोग अपने घरों से बाहर निकलकर वंचितों की सेवा में लगे हैं। किसी को राशन चाहिए, वहां राशन पहुंचा रहे हैं और किसी को पका हुआ भोजन चाहिए तो वहां भोजन पहुंचा रहे हैं। खुद से पहुंचाने के साथ कहीं से अलग डिमांड आती है, उसके हिसाब से भी सामान पहुंचाया जा रहा है। सभी संस्थाओं के प्रयास यही हंै कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार, प्रशासन की बार-बार अपील है कि लोग सिर्फ इतना सहयोग करें कि वे अपने घरों में रहें। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।
बीमारी को फैलने से रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है।पिछले दो दिनों में लोगों का लगातार पलायन देखने में आ रहा है। जो रुकना चाहिए। उन्होंने इन राज्यों के अग्रणी लोगों से भी अपील की है कि वे इन लोगों को रोकने की अपील करें, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके। ये स्वस्थ लोग हैं और अगर पलायन में किसी के सम्पर्क में आए गए तो बीमारी फैल सकती है। वह और भी भयानक होगा। इसलिए सभी जहां हैं, वहीं पर रहें। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होने देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो लोग जा चुके हैं, उनके लिए सुविधा कर दी गई है, लेकिन जो यहां हैं और जाने की तैयारी कर रहे हैं वे अपना इरादा बदल दें। उन्हें हर सुविधा डोर स्टैप पर यानी घर बैठे मिलेगी।