Self Add

5 बैंक जो दे रहे सबसे सस्ता लोन, दिल्ली-एनसीआर में 1 लाख से अधिक फ्लैट बिकने के लिए तैयार

image Source : google

नई दिल्ली : Delhi NCR Property News : भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रिजर्व रेपो रेट में इजाफा किया है, जिसके बाद बैंकों ने होम लोन इंट्रेस्ट में इजाफा करना शुरू कर दिया है। आइसीआइसीआइ समेत देश के नामी बैंकों ने होम लोन का इंट्रेस्ट बढ़ा दिया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग इससे छोड़ से सहमे हुए हैं। आइये हम यहां पर बता रहे हैं कि आखिर क्यों यह समय है समय है फ्लैट खरीदने का और कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन।

 

दिल्ली-एनसीआर में 1 लाख से अधिक फ्लैट बनकर तैयार हैं। ये सभी फ्लैट रेडी टू मूव हैं और खरीदार चाहे तो इन्हें लेकर तत्काल गृह प्रवेश कर सकता है। संपत्ति सलाहकार कंपनी प्रापटाइगर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत आठ प्रमुख शहरों में बिल्डरों के पास 7 लाख से अधिक फ्लैट हैं, जो नहीं बिके हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर के 1 लाख से अधिक फ्लैट शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें बिकने में तकरीबन 6 साल का वक्त लग सकता है। ऐसे में कम इंट्रेस्ट लेने वाले चुनिंदा बैंकों से होम लोन लेकर लोग अपना आशियाना बना सकते हैं।

 

ये हैं सस्ता होम देने वाले चुनिंदा 5 बैंक

कोटेक महेंद्रा बैंक: यह निजी बैंक  न्यूनतम 6.6 प्रतिशत तो अधिकतम 7.1 प्रतिशत की दर से होम लोन दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक: देश के नामी सरकारी बैंकों में शुमार में होम लोन की न्यूनतम दर 6.5 प्रतिशत तो अअधिकतम ब्याज दर 7. 55 प्रतिशत है।

बैंक आफ इंडिया : यह सरकारी बैंक फिलहाल होम लोन पर न्यूनतम 6.5 प्रतिशत की दर से तो अधिकत 8.2 प्रतिशत की दर से होम लोन उपलब्ध करवा रहा है।

 

 

पंजाब एंड सिंध बैंक:  यह बैंक होम लोन पर अधिकत इंट्रेस्ट 7.25 प्रतिशत ले रहा तो इसकी न्यूनतम दर 6.5 प्रतिशत है।

बैंक आफ महाराष्ट्र : देश के उम्दा बैंकों में शामिल  बैंक आफ महाराष्ट्र फिलहाल होम लोन पर न्यूनतम 6.4 प्रतिशत की दर से तो अधिकत 7.8 प्रतिशत की दर से होम लोन उपलब्ध करवा रहा है।

बैंक आफ बड़ौदा :  6.90 – 8.40 (30 लाख तक)  6.90 – 8.40 (30 लाख से 75 लाख तक) 6.90 – 8.65 (75 लाख से अधिक)

 

होम लोन के लिए जरूरी कागजात

पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन

एड्रेस प्रूफ: टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पासपोर्ट/बैंक स्टेटमेंट/पासबुक

प्रापर्टी डॉक्यूमेंट: ओरिजिनल सेल डीड, सोसाइटी से NOC, आवंटन-पजेशन लेटर आदि की एक कापी

 

आयु का प्रमाण

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस

 

 

निवास का प्रमाण

  • बैंक पासबुक
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल (टेलीफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, गैस बिल)
  • एलआईसी पॉलिसी रिसीट

कंपनी प्रापटाइगर के मुताबिक, कोरोना के मामल घटने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत सभी बड़े शहरों में घरों की मांग बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में 1 से अधिक तैयार फ्लैट खरीदने का सही समय है। होम लोन इंस्ट्रेस्ट घटता-बढ़ता रहेगा, लेकिन फ्लैट खरीदने का सही समय यही है। दरअसल, आने वाले समय में निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने से फ्लैट के दामों में इजाफा होगा।

 

यहां पर है फ्लैट

  •  नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा
  • यमुना एक्सप्रेस-वे
  • गुरुग्राम
  • मानेसर
  • फरीबादाबाद
  • भिवाड़ी
  • गाजियाबाद

 

 

 

source news: jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea