Self Add

हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक ने किया ‘तिरंगा सेना’ का गठन

फरीदाबाद ( मिथलेश मिश्रा ) हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, इतिहास और आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी तिरंगा सेना करेगी। उन्होने कहा कि तिरंगा सेना राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए इसके रख-रखाव से संबंधित ध्वज नियमों और प्रोटोकॉल की समुचित जानकारी देने के लिए भी तिरंगा सेना कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज देश प्रेम की भावना और देशवासियों की आकांक्षाओं का पवित्र प्रतीक है, तिरंगा सेना एक खुशहाल और सशक्त भारत के निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी कार्य करेगी।

 

 

श्री मधुर ने देशवासियों को आह्वान किया कि वे इस वर्ष 22 जुलाई का दिन भारतीय ध्वज दिवस के रूप में मनायें और तिरंगा मेरी शान मिशन को अपना समर्थन देकर राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने में अहम भूमिका निभाए। पूर्व पुलिस महानिदेशक शुक्रवार को फरीदाबाद गोल्फ क्लब में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हमारे देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और हम आजादी का अमृत महोत्सव भी धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन यह अत्यंत खेद का विषय है कि हमारे देश के गौरव के प्रतीक तिरंगें के सम्मान में अभी तक केन्द्र में सत्तारूढ़ रही सरकारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दिवस की घोषणा नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि अपने देश भारत में लगभग 68 दिन विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय, विशेष दिवस के रूप में घोषित किये गये हैं, उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अनेक देश और विशेष रूप से सर्वाधिक शक्तिशाली तथा विकसित देशों में भी उनके राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित है l

 

 

 

जिन्हें वे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। श्री मधुर ने कहा कि वे अपनी सामाजिक संस्था सादर इंडिया के जरिये पिछले डेढ़ वर्ष से 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने की मांग कर रहे हैं तथा तिरंगा मेरी शान मिशन के माध्यम से देश वासियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें की गरिमा तथा महत्व और ध्वज को सम्मान के साथ फहराने के नियमों, प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के बारें में समुचित जानकारी दे रहे हैं। उन्होने बताया कि अब एक एप तिरंगा मेरी शान, तिरंगा सेना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित कराने तथा तिरंगा सम्मान समारोह के लिए भी जनसमर्थन जुटा रहे हैं, उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस एप के माध्यम से जुड़ कर 22 जुलाई का दिन राष्ट्रीय ध्वज दिवस के रूप में घोषित कराने की मांग का पुरजोर समर्थन करें । प्रैस वार्ता में श्री मधुर के साथ इंटरनेशनल ताईक्वाड़ो कोच यासीन, इंटरनेशनल ताईक्वाड़ों खिलाड़ी यशिका व यूथ सोसायटी हरियाणा के अध्यक्ष सुरेश सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea