Self Add

faridabad: सरकार ने बनाई “करोड़ों की सड़क” जनता ने किया बुरा हाल

faridabad: बल्लभगढ़  विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क जो कम से कम 50 गावों को बल्लभगढ को जोड़ती है। HUDA के 4 मुख्य सेक्टर Sector 62,63,64,65 के चौराहे के नजदीक,ऊँचा गावँ साहूपुरा रोड। बल्लभगढ के “तीर्थ” के समकक्ष “गौशाला,ऊँचा गावँ” के मुख्य रास्ते का नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी व स्थानीय निवासियों की समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन न करने के कारण वर्तमान सरकार द्वारा बनाये गए RCC रोड पर भी बिना बारिश के जलभराव रहता है। सरकार द्वारा निर्मित सड़क पर पानी भरा रहे,ऐसी मानसिकता के साथ ,सड़क और नाले बीच मिट्टी डालकर अवरोध बना दिया गया है।सड़क से गुजरने वाले हजारों दैनिक राहगीरों,वाहनों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। गौशाला में आने वाली मातृशक्ति,वृद्धजनों व गौभक्तों को भी इस जलभराव के कारण कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। गौशाला,प्रबंधन कमेटी ने कई बार इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों से प्रार्थना की।

 

 

 

किन्तु उचित समाधान नही हुआ। ऊँचा गावँ के तथाकथित दबंगो द्वारा प्रशासन को पानी की निकासी के लिए नाला नही खोदने दिया जाता। बल्कि उनके द्वारा सरकार के द्वारा निर्मित RCC रोड पर मिट्टी की कच्ची नाली बना कर पानी को गौशाला की और मोड़ दिया गया है। स्थानीय पूर्व पार्षद की लचर कार्यशैली के कारण समस्या का निदान नही हो पाया। गौशाला प्रबंधन दल के सदस्यों श्री रूपेश यादव, श्री राकेश गुर्जर,श्री नारायण ठाकुर, राव रामेश्वर जी, श्री संजय सिंगला,श्री मनीष गोयल, श्री सुरेंद्र शेखावत Adv. ने माननीय मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी को समस्या के निदान के लिए आग्रह किया है। माननीय मंत्री जी ने शीघ्र समस्या के निदान का आश्वासन दिया। गौशाला,में पधारने में आप सहयोगियों भक्तों को हो रही परेशानी के लिए ,क्षमाप्रार्थी हैं। क्योंकि मामला प्रशासन के सहयोग से ही हल हो सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea