जिसने भी देखा देखता रह गया, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक

उर्फी जावेद ने शुक्रवार की सुबह एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लाल रंग का नेट का आउटफिट पहना था। उन्होंने अपने चेहरे को एक मास्क से ढककर पोज दिया। शाम होते-होते उर्फी नए अवतार में दिखीं। वह ब्लू ड्रेस में पपराजी के सामने आईं। हमेशा की तरह उर्फी ने अपने इस लुक से सभी को हैरान कर दिया। जिसने भी उन्हें देखा वह देखता रह गया। अब उर्फी हैं तो उन्हें ट्रोल भी किया जाएगा इस वीडियो में भी लोगों ने उन पर भद्दे कमेंट्स किए।
बिंदास उर्फी का अलग अंदाज
उर्फी ने ब्लू कलर का नेट का आउटफिट पहना। उनका यह ड्रेस ट्रांसपेरेंट है। ऊपर टॉप पूरा ट्रांसपेरेंट रखा और नीचे स्कर्ट जैसा कवर किया। इसके साथ उर्फी ने व्हाइट कलर के हाई हील्स मैच किए और ब्लू ईयररिंग्स पहने। पपराजी उनके लुक की तारीफ करते हैं तो वह हंसने लगती हैं। उर्फी मुंबई के जुहू स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंची थीं। वह रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी होती हैं तो वहां आस-पास के लोग उन्हें देखने लगते हैं लेकिन वह बिंदास पपराजी के सामने पोज देती हैं।
ट्रोल करने लगे यूजर्स
एक यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट किया, ‘बदन पे सितारे लपेटे हुए उर्फी छपरी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कोई इसको दिमाग दिलवाओ।’ एक अन्य ने कहा, ‘लानत है इस पर।’ उर्फी ने हेयर कलर बदला है इसे एक यूजर ने नोटिस किया और लिखा, ‘उर्फी पर ब्लॉन्ड हेयर कलर सूट कर रहा है। मुझे लगता है यही उसका असली कलर है जो उसके स्किन से मैच हो रहा है।’
टीवी सीरियल से किया डेब्यू
उर्फी जावेद हमेशा अपने अतरंगी फैशन से सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने 2016 में टीवी सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मिली। उर्फी ने सीजन 1 में हिस्सा लिया था और वह एक हफ्ते ही रही थीं।
NEWS SOURCE : livehindustan