युवती समेत दो लोग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये: Haryana News

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पिपली में कंपनी कर्मी को उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी ने पहले व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजकर धमकी दी। इससे बात नहीं बनी तो आरोपी ने कंपनी कर्मी के घर पेन ड्राइव में अश्लील वीडियो के साथ रिश्तेदार के घर के आसपास की वीडियो भेजकर धमकी दी थी।पिपली के रहने वाले कंपनी कर्मी ने बताया कि 16 सितंबर को शाम 4:14 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर पर एक नंबर से अश्लील वीडियो आई थी, जिसके नीचे कॉल मी लिखा था। उसने इस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी की उसके साथ कोई बात नहीं हुई।

बाद में व्हाट्सऐप कॉल करने पर आरोपी ने कॉल उठाकर उसे यह अश्लील वीडियो को उसके सगे-संबंधियों को भेजने और इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।साथ ही 10 लाख रुपए की डिमांड की। उसने रुपए देने से मना किया तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।गुरुवार दोपहर 1:36 मिनट पर आरोपी ने उसे कॉल कर बताया कि उसके घर के गेट के पास कुर्सी के नीचे कुछ सामान पड़ा है।

उसने देखा तो घर के गेट के पास कुर्सी के नीचे एक पॉलीथिन रखी थी, जिसमें एक पेन ड्राइव और दो ओटीजी पड़ी थी। पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाकर देखा तो उसमें उसके एक रिश्तेदार के घर के आसपास की गलियों की वीडियो व 10 लाख रुपए की डिमांड लिखी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी राजेश कुमार व मुकली देवी निवासी बुलन जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया। अदालत के आदेश से दोनों आरोपी कारागार भेज दिए गए। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। साथ आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

NEWS SOURCE : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea