Self Add

Voter ID Card Lost: घबराए नहीं बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, अगर आपका कार्ड हो गया कहीं गुम

IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana :  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बुधवार को कहा कि डिजिटलाइजेशन के दौर में चुनाव आयोग ने भी चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डीसी ने बताया कि चुनाव आयोग ने देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र (digital voter id card) या इलेक्ट्रानिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड यानी ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता की वोटर आईडी कहीं गुम हो गई है या फिर वह वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी सहेज कर रखना चाहता है तो वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline APP) या फिर चुनाव आयोग (Election Commission) की वेबसाइट से अपना वोटर कार्ड आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल वोटर कार्ड ई-ईपीआईसी डिजी लॉकर में भी अपलोड या इसे प्रिंट भी कराया जा सकता है।

अब हुई कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी जब कर रहा था युवक की पिटाई, तब उसकी सुरक्षा में तैनात SPO पी रहा था सिगरेट

डिजिटल आईडी प्रूफ फोन में करें स्टोर

डीसी ने बताा कि ई-ईपीआईसी वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। वोटर आईडी के पीडीएफ वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजिलाकर में स्टोर करके रखा जा सकता है।

Noida news: ओयो शीतला होटल में चल रहे देह व्यापार, बिहार से लड़कियों को नोएडा लाकर कराते थे ‘गंदा काम’

डिजिटल कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

— राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर पर विजिट करें।

— नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा।

— अब ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।

— इसके बाद ई-ईपीआईसी नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।

— अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

— इसके बाद ई-ईपीआईसी डाउनलोड का विकल्प सामने होगा।

NEWS SOURCE : jagran

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea