Self Add

फ्लैट में देह व्यापार, 5 युवतियां और 2 ग्राहक गिरफ्तार

IMAGES SOURCE : GOOGLE

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बोदला-बिचपुरी रोड पर हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में देह व्यापार (Sex Racket) हो रहा था. सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. आपत्तिजनक स्थिति में पांच युवतियां-महिलाएं व तीन पुरुषों को पकड़ा गया. दरअसल, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बिचपुरी रोड पर मृत्युंजय हॉस्पिटल है. ऊपर फ्लैट बने हुए हैं. दूसरी मंजिल पर अमर सिंह ने फ्लैट किराए पर ले रखा था. फ्लैट में अनैतिक गतिविधियां हो रही थीं. पुलिस टीम ने फ्लैट से पांच युवतियां-महिलाएं और दो ग्राहक सतीश व मनोज और संचालक अमर सिंह को हिरासत में लिया. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि फ्लैट से आपत्तिजनक सामान के अलावा 10 मोबाइल, शक्तिवर्धक दवाइयों के पैकेट और 13200 रुपये नकद बरामद हुए हैं. अनैतिक कार्य से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ऑन कॉल जाती थीं युवतियां
फ्लैट से हिरासत में ली गई युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ऑन कॉल बुलाया जाता था. मोबाइल पर मैसेज आता था। जगह बताई जाती थी. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह इस धंधे में हैं.

NEWS SOURCE : lalluram

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea