Self Add

Video हुआ वायरल, इस महिला ने तो हद ही कर दी, रील बनाने के लिए जान को खतरे में डाला

IMAGES SOURCE : GOOGLE

आजकल हर दूसरे इंसान के सिर पर रील का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा कि वह उतारे नहीं उतरने वाला है। हर दूसरा इंसान रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहता है। वैसे रील बनाने में कुछ गलत नहीं है लेकिन सिर्फ एक रील के लिए अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना कहां की समझदारी है? सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोग सिर्फ बनाने और लोगों के सामने निडर एवं कूल बनने के लिए अपनी जान के साथ लापरवाही करते दिखते हैं। अगर आपने ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है तो फिर आज वो भी देखने को मिल जाएगा।

महिला ने चलती ट्रेन में बनाई रील

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ट्रेन के अंदर रील बनाते हुए नजर आ रही है। महिला पुराने बॉलीवुड गाने ‘होगा तुमसे प्यारा कौन’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। मगर इसमें हैरान करने वाली बात रील की जगह है। महिला चलती ट्रेन के गेट के पास खड़ी है। इतना ही नहीं महिला गेट के बिल्कुल किनारे के पास खड़ी है और वहां खड़ी होकर डांस कर रही है। अगर महिला का बैलेंस बिगड़ जाता या फिर पैर गलत जगह पड़ जाता तो वो नीचे भी गिर सकती थी। मगर उसे इस बात का डर नहीं है, वह बस रील बनाने में लगी हुई है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आजकल लोग वायरल होने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इस देश में जान की कीमत ही क्या है, कुछ भी तो नहीं। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे दीदी चलती ट्रेन में स्टंट नहीं करते। तीसरे यूजर ने लिखा- ये लड़की मुझे पूरी पागल लगती है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बेहत खतरनाक है, इस तरह से करने वालों को जुर्माना लगाना चाहिए।

NEWS SOURCE : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea