Self Add

Baba Vanga: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, पृथ्वी और मंगल ग्रह में छिड़ेगा युद्ध, एलियन्स से होगा संपर्क

Baba Vanga: Baba Vanga's prediction, war will break out between Earth and Mars, contact will be made with aliens

Baba Vanga: Baba Vanga's prediction, war will break out between Earth and Mars, contact will be made with aliens
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Baba Vanga: बाबा वेंगा, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं, लेकिन कहा जाता है कि उन्हें भविष्य नजर आता था। अब वह दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी की गईं कई भविष्यवाणियां दूसरे विश्व युद्ध के समय से ही चर्चा में रहीं हैं। अब भी उनकी ऐसी कई भविष्यवाणियां हैं, जो आम आदमी को बैचेन कर सकती हैं। पहला तो कि दुनिया के खात्मे की शुरुआत साल 2025 से हो जाएगी। साथ ही यह तक कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच युद्ध छिड़ जाएगा।

ऐसे खत्म होगी दुनिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि साल 2025 में यूरोप में संघर्ष होगा, जिसके कारण यहां की आबादी घट जाएगी। इसके बाद साल 2028 में इंसान एनर्जी सोर्स के तौर पर वीनस पर खोज शुरू कर सकते हैं। 2033 में पोलर आइस कैप्स पिघलने लगेंगे, जिसके कारण समुद्र का जलस्तर बढ़ जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भविष्यवाणी की गई हैं कि 2076 में साम्यवाद पूरी दुनिया में फैल जाएगा, 2130 में इंसान एलियन्स से संपर्क साध सकेंगे। आगे कहा गया है कि 2170 में सूखे से धरती का अधिकांश हिस्सा खत्म हो जाएगा, 3005 में पृथ्वी मंगल ग्रह की सभ्यता के साथ युद्ध करेगी, 3797 में इंसान धरती छोड़कर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।

ये भविष्यवाणियां हुई हैं सच
कहा जाता है कि प्रिंसेस डायना और 9/11 हमलों को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं। 1911 में जन्मीं बाबा वेंगा ने देखने की शक्ति 12 वर्ष की उम्र में खो दी थी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like