Haryana News: हेलमेट और कागजात न होने पर काटा 52 हजार का चालान, हरियाणा में बुलेट बाइक वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
Haryana News: 52 thousand challan issued for not having helmet and documents, police strict against bullet bikers in Haryana

Haryana News: हरियाणा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना एक बुलेट सवार को महंगा पड़ गया। यहां हिसार के नारनौंद में बुलेट से पटाखे बजाने, प्रेशर हॉर्न बजाने और 4 सवारियों सहित पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक का 52 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया। साथ ही बुलेट को भी इंपाउंड कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक नारनौंद में जींद रोड के पास खांडा मोड़ पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने अपनी टीम के साथ चेंकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान बुलेट बाइक में सवार चार युवकों को पुलिस ने रोका। एक बुलेट में सवार होकर आए चार युवकों के पास हेलमेट तक नहीं था।
जब पुलिस ने बुलेट चालक से कागजात मांगे तो उनके पास कागजात नहीं मिले। पुलिस ने फिर बुलेट को चेक किया। उसमें प्रेशर हॉर्न लगा हुआ था और बुलेट बाइक से पटाखे भी बज रहे थे। जिसके बाद नियमों का उल्लघंन करने वाले सुलचानी गांव के चार युवकों पुलिस ने पकड़ा और बाइक को इंपाउंड कर 52,500 का चालान काटा।
NEWS SOURCE Credit : chopaltv.com