Self Add

Haryana news : 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म, घर पर अकेली होने का उठाया फायदा, हरियाणा में हैवान बना सौतेला पिता

Haryana news: 11 year old girl raped, took advantage of her being alone at home, step father became a monster in Haryana

Haryana news: 11 year old girl raped, took advantage of her being alone at home, step father became a monster in Haryana
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana news : हरियाणा के जींद जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सौतेला पित हैवान बन गया। पिता ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर सौतेले पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

घर पर अकेली होने का उठाया फायदा

इसके बाद पांच सितंबर 2022 को उसने अलेवा क्षेत्र निवासी नरेश के साथ शादी कर ली और उसके गांव में ही अपनी 11 साल की बेटी के साथ रहने लगी। एक दिन उसकी बेटी घर पर अकेली थी, तो नरेश घर आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। नरेश ने उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ और गंदा काम किया। उसकी बेटी रोने लगी और वहां से भाग गई।

जान से मारने की दी धमकी

नरेश ने उसे इस बात को किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जब वह घर आई तो उसकी बेटी ने सौतेले पिता की सारी करतूत बताई। इसके बाद अलेवा थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने नरेश के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध, पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea