Self Add

Haryana news : बोले- भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस से चुनाव लड़ूंगा, हरियाणा के पूर्व मंत्री के बगावती सुर

Haryana news: Said- If BJP does not give me ticket, I will contest election from Congress, rebellious tone of former Haryana minister

Haryana news: Said- If BJP does not give me ticket, I will contest election from Congress, rebellious tone of former Haryana minister
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए नेताओं ने दलबदली शुरु कर दी है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। जिन्हें टिकट नहीं मिलती वह बगावत पर उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ इशारा बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कर दिया है।

आर- पार के मूड में पूर्व मंत्री

बादशाहपुर के पूर्व बीजेपी विधायक एवं तत्कालीन मनोहर लाल सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह आर- पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं। BJP की पहली लिस्ट जारी होने से पहले उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रण में नहीं उतरेंगे। अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वे कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनावी रण में ताल ठोकेंगे।

इसे भी पढ़ें-Crime: अश्‍लील वीडियो बना कई बार किया दुष्‍कर्म, पति के निधन के बाद भाजपा नेता के पास गई थी नौकरी मांगने

BJP ने काट दिया था टिकट

साल 2014 में बीजेपी की टिकट पर गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए राव नरबीर सिंह का मंत्री होने के बावजूद 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट काट दिया था। उनकी जगह मनीष यादव को प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

लोगों के सामने किया ऐलान

एक कार्यक्रम में लोगों के सामने हाथ जोड़कर राव नरबीर सिंह ने कहा कि आप बताओं, मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ लोग उनके साथ है तो कुछ खिलाफ भी है। कार्यक्रम में जब समर्थकों ने राव नरबीर से चुनावी रण में उतरने को कहा तो पूर्व मंत्री ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो फिर मैं हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस से चुनाव लडूंगा।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv.com

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea