रची ऐसी साजिश कि जानकर पुलिस के उड़े होश, ऐसे खुला राज, 3 औरतों के पास दुनिया का सबसे खतरनाक जहर
Such a conspiracy was hatched that the police were shocked to know, the secret was revealed like this, 3 women have the world's most dangerous poison
Andhra Pradesh Serial Killers: आंध्र प्रदेश की पुलिस ने 3 महिलाओं को अरेस्ट करके उनके पास से दुनिया का सबसे खतरनाक जहर माने जाने वाला सायनाइड बरामद किया है. इन महिलाओं के पकड़े जाने के बाद हुए खुलासे से पुलिस के होश उड़ गए हैं. इन महिलाओं ने एक बड़ी साजिश को अंजाम देते हुए अब तक कम से कम 4 लोगों का मर्डर करना कबूल किया है. आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तेनाली जिले में इन तीन महिलाओं को 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी महिलाएं 2022 से ही अपराधों को अंजाम दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें-अब इस पूर्व मंत्री ने पार्टी को कहा अलविदा, हरियाणा में BJP को बड़ा झटका
पुलिस ने कहा कि तीनों महिलाएं पहले किसी अजनबी से दोस्ती करके उसे अपने भरोसे में लेती थीं. फिर उनका कीमती सामान चुराने के लिए उन्हें धोखे से सायनाइड जहर वाला ड्रिंक पीने को दे देती थीं. पुलिस अफसरों ने बताया कि सीरियल किलर ने सबसे पहली बार जून 2022 में क्राइम को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि इन तीन महिलाओं ने हाल ही में नागुर बी नाम की एक महिला की हत्या की और फिर दो अन्य महिलाओं को मारने की कोशिश की, लेकिन वे बच गईं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं रजनी, वेंकटेश्वरी और रामनम्मा की पहचान की. ये सभी तेनाली जिले की रहने वाली हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक मदियाला वेंकटेश्वरी पहले भी कई अपराध में शामिल रही है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी वेंकटेश्वरी पहले स्वयंसेवक के रूप में काम कर चुकी है. अवैध रूप से पैसा कमाने के लिए वह विदेश भी गई और वहां साइबर अपराधों में शामिल रही.
इसे भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस ने छात्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में किया जागरूक
ये सभी लेडी सीरियल किलर अपने एक दोस्त से सायनाइड लेती थीं, जो एसी मैकेनिक है. वह इसे सोने के गहनों को बनाने वालों से हासिल करता था. पुलिस ने उनके कब्जे से सायनाइड और दूसरे सबूत जब्त किए हैं. तेनाली जिले की घटना केरल में सायनाइड से होने वाली हत्याओं की रोंगटे खड़े कर देने वाली यादें ताजा कर दी हैं. जहां एक महिला ने 14 साल में अपने पति के परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी थी.