Haryana Election 2024: चुनाव आयोग ने जारी किए 190 चुनाव निशान, हरियाणा विधानसभा चुनावों में किसी को फल तो किसी को मिलेगा सब्जी का निशान
Haryana Election 2024: Election Commission has issued 190 election symbols, in Haryana assembly elections, some will get fruit symbol and some will get vegetable symbol
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने चुनाव निशान जारी कर दिए हैं। जिसमें इस बार किसी प्रत्याशी को फल तो किसी को सब्जियों वाला का चुनाव चिह्न दिया जाएगा। खबरों की मानें, तो चुनाव निशान में मूंगफली से लेकर अखरोट तक के निशान शामिल है। वहीं डबल रोटी और केक भी चुनाव निशान में शामिल किए गए हैं।
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो यह चुनाव निशान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को छोड़कर बाकी दलों को दिए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने 190 चुनाव निशान जारी किए कर दिए हैं। इस चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न चुनाव लड़ेंगे।
कहा जा रहा है कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से 190 चुनाव निशान जारी किए हैं। इनमें किसी को फल तो किसी को सब्जियों के निशान मिलेंगे। वहीं किसी को खाने की थाली तो किसी को फलों की टोकरी मिलेगी। बता दें कि विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। आज नामांकन करने की आखिरी तारीख है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
NEWS SOURCE Credit : chopaltv