Self Add

सीएम सैनी ने किया ऐलान, हरियाणा के सभी सरकार अस्पतालों में मिलेगी फ्री डायलिसिस की सुविधा

CM Saini announced that free dialysis facility will be available in all government hospitals of Haryana

CM Saini announced, free dialysis facility will be available in all government hospitals of Haryana
IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ लेने के बाद आज चंडीगढ़ में नवगठित सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। बैठक से पहले सीएम सैनी ने ऑफिस जाकर कार्यभार संभाला।

इसके बाद CM नायब सैनी ने कहा..

हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पदभार संभालने के बाद पहले फैसले में सीएम सैनी ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में गंभीर किडनी रोगियों को फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी इस फ्री सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं सभी मंत्रियों को ऑफिस भी अलॉट कर दिए गए हैं।

विधानसभा के सत्र की तारीख तय होगी

कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा के सत्र की तारीख तय हो सकती है। इस सत्र में विधानसभा के सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। जो सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि सबसे सीनियर और एक्सपीरिएंस वाले नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। 90 विधायकों में बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान सबसे उम्रदराज हैं। उनकी उम्र 80 साल है। वह 7वीं बार विधायक बने हैं।

NEWS SOURCE Credit : chopaltv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like