Self Add

जानें कब हो सकते हैं Elections, दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में निकाय चुनाव करवाएगी BJP

Know when elections can be held, BJP will conduct municipal elections in Haryana before Delhi assembly elections

Know when elections can be held, BJP will conduct municipal elections in Haryana before Delhi assembly elections
IMAGES SOURCE : GOOGLE

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा (BJP) निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बीजेपी इसे लेकर मेगा प्लान तैयार कर रही है। शहरों में सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कमर कस ली है। जीत सुनिश्चित करने के लिए CM सैनी ने पार्टी विधायकों के साथ मंत्रियों को भी टास्क दिया है।

जनवरी में हो सकते हैं निकाय चुनाव

CM ने कहा कि वह दिसंबर से लेकर जनवरी तक अपने-अपने शहरी क्षेत्रों में सक्रिय होकर काम करें। शहरों में जल निकासी और साफ-सफाई के साथ सड़कों पर फोकस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एक दिन पहले पंचकूला में हुई संगठन की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ग्राउंड वर्क पर काम शुरू करने को कहा गया है। ऐसे में चर्चा है कि नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं।

जानें जनवरी में क्यों होंगे निकाय चुनाव

राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) की ओर से मई 2024 में निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार के सचिव को पत्र लिखे जाने के बावजूद सरकार के स्तर पर इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए सरकार सूबे में जल्द ही निकाय चुनाव करवाने का मन बना रही है। इसको देखते हुए राज्य चुनाव आयोग की ओर से ग्राउंड पर काम करना शुरू कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि यदि जनवरी में निकाय चुनाव होंगे तो दिसंबर लास्ट में इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea