Haryana News: परिजनों ने दूसरी लड़की से करवा दी दूल्हे की शादी, हरियाणा में फेरों से पहले चचेरे भाई के साथ फरार हुई दुल्हन
Haryana News: The family got the groom married to another girl, the bride ran away with her cousin before the wedding in Haryana
हरियाणा के पानीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दिन युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मेंहदी हल्दी की रस्म के बाद पूरा परिवार बारात के स्वागत की तैयारी कर रहा था। लेकिन घर से दुल्हन ही गायब हो गई। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला दुल्हन का ताऊ का लड़का ही उसे भगा ले गया है।जिसके बाद परिवार ने रिश्तेदारी में किसी दूसरी लड़की से दूल्हे की शादी करवाने का फैसला लिया। परिजनों ने पुलिस को भी इस पूरे मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवती और उसके चचेरे भाई की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती के पिता ने बताया कि उसका एक बेटा और दो बेटियां है। उसकी 22 वर्षीय बेटी की शादी 27 नवंबर को होनी थी। 26 नवंबर की देर रात तक मेंहदी समेत अन्य सभी रस्में पूरी की गईं।चचेरे भाई के साथ
इसके बाद सभी मेहमान और परिजन सो गए। सुबह करीब 3 बजे लड़की की मां उठी थी। उसने देखा कि बेटी सो रही थी। लेकिन जब वह सुबह 5 बजे हलवाई को सामान देकर वापस घर लौटे तो बेटी गायब थी। आसपास ढूढने के बाद पता चला कि उसके ताऊ का लड़का दीपक भी घर से फरार है।
किसी और लड़की से तय किया रिश्ता
लड़की के पिता का आरोप है कि दीपक अक्सर उसकी बेटी पर गलत नीयत रखता था। इसी के चलते दोनों परिवारों के बीच बोलचाल नहीं है। उन्हें शक है कि दीपक ही उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।पिता ने बताया कि उनकी बेटी की बारात टोहाना से आ रही है, ऐसे में बारातियों की बेइज्जती न हो, इसलिए उन्हें पूरी बात बता दी। इसके बाद दोनों परिवारों में सहमति से रिश्तेदारी में ही किसी दूसरी लड़की से दूल्हे की शादी हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
NEWS SOURCE Credit : chopaltv