Self Add

Saif Ali Khan Attacked: 33 घंटे बाद मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक्टर सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

Saif Ali Khan Attacked: After 33 hours, Mumbai Police got a big success, the suspect of attack on actor Saif Ali Khan was arrested

Saif Ali Khan Attacked: After 33 hours, Mumbai Police got a big success, the suspect of attack on actor Saif Ali Khan was arrested
IMAGES SOURCE : GOOGLE

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के आलीशान अपार्टमेंट में उन पर चाकू से कई बार हमला करने वाले संदिग्ध को पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. हमले के 33 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली है. इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि आखिरी बार आरोपी को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है. इसके बाद से ही उसके धरपकड़ की कोशिशें तेज हो गई थीं. अधिकारियों ने बताया था कि मुंबई पुलिस ने घुसपैठिए का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की थी और मुखबिरों के नेटवर्क का भी इस्तेमाल कर रही थी.

33 घंटे के बाद पुलिस ने पकड़ा

असल में सैफ अली खान के हमले के करीब 33 घंटे के बाद मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा है. जल्द ही पुलिस इस बारे में बयान जारी कर सकती है. इसके पहले मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि क्राइम ब्रांच ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है जिसमें यह भी शामिल है कि जब सैफ पर हमला किया गया था तब इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे.

घर के अंदर या बाहर सीसीटीवी नहीं

इतना ही नहीं अधिकारी के मुताबिक फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से सैफ के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए. हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी भी ली गई है. इसके अलावा पुलिस ने बताया था कि उनके घर के अंदर या बाहर कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था. यही कारण है कि संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाने में दिक्कत हो रही.. खासकर घर के अंदर क्या हुआ यह नहीं पता चल पा रहा है.

सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं

मालूम हो कि बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 वर्षीय सैफ के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया. सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं. वह अब भी अस्पताल में हैं. इधर पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें लकड़ी की छड़ी और लंबी ‘हेक्सा ब्लेड’ लिए हुए नजर आ रहा घुसपैठिया हमले के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

NEWS SOURCE Credit : zeenews

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea