Self Add

Viral Video: Video देख 2 मिनट के लिए आप भी हो जाएंगे कन्फ्यूज, अरे पुष्पा फिल्म के शेखावत सर

Viral Video: You will also get confused for 2 minutes after watching the video, hey Shekhawat sir of Pushpa film

Viral Video: You will also get confused for 2 minutes after watching the video, hey Shekhawat sir of Pushpa film
IMAGES SOURCE : GOOGLE

आज के समय में आपको बहुत कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन तो चलाते हैं मगर फिर भी खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से दूर रखते हैं। वरना आजकल तो बच्चे और बुजुर्ग लोग भी आपको सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। कोई लोग रील देखते हैं तो कई लोग रील बनाकर पोस्ट करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो यह जानते ही होंगे कि उस प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। जो वीडियो अधिकतर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल होते ही होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी ने पुष्पा फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म में पुष्पा के अलावा एक किरदार और था जिसने लोगों का दिल जीता और वो किरदार SP शेखावत का था। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स जो पुलिस की वर्दी में है, वो बाइक पर जा रहा है और उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है जैसे वो पुष्पा फिल्म के SP शेखावत सर हैं। शख्स का लुक SP शेखावत के किरदार से काफी मिलता हुआ नजर आ रहा है। मगर वीडियो में दिक्कत यह नजर आया कि बाइक चलाने वाला शख्स और पीछे बैठा यह वायरल आदमी, दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है जो काफी खतरनाक है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @vivek3780vivek नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भाइयों मुझे रास्ते में मिल गए हैं पुष्पा 2 के शेखावत सर।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 4 लाख 70 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह तो सेम लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- शेखावत जी का अंदाज ही निराला है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो बिल्कुल सेम वैसे ही लग रहे हैं। चौथे यूजर ने लिखा- ये भी बढ़िया है गुरु।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea