Self Add

कौन हैं जॉन अब्राहम की 24 साल छोटी कश्मीरी हीरोइन?, इम्तियाज अली की फिल्म ठुकराई, फिर भी घर बैठे चमकी किस्मत

Who is John Abraham's 24 years younger Kashmiri heroine? She rejected Imtiaz Ali's film, but still luck shone while sitting at home

Who is John Abraham's 24 years younger Kashmiri heroine? She rejected Imtiaz Ali's film, but still luck shone while sitting at home
IMAGES SOURCE : GOOGLE

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। डायरेक्टर शिवम नायर की इस फिल्म में जॉन के साथ 28 साल की कश्मीरी एक्ट्रेस सादिया खतीब लीड रोल में नजर आ रही हैं। जॉन और सादिया की ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिर भी सुर्खियां बटोर रही है। होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म से ज्यादा इसकी खूबसूरत हीरोइन की चर्चा हो रही है। सादिया खतीब महज 28 साल की हैं और बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन खान बात ये है कि सादिया पहले भी इम्तियाज अली की फिल्म ‘लैला मजनू’ के ऑफर रिजेक्ट कर चुकी हैं। इसके बाद भी घर बैठे ही सादिया की किस्मत चमकी और स्टार बन गईं।

कौन हैं कश्मीरी एक्ट्रेस सादिया खतीब

साल 2020 में डायरेक्टर विद्यु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सादिया का जन्म 1997 में कश्मीर में हुआ था। यहीं कश्मीर की वादिया में बड़ी हुई सादिया ने स्कूल के बाद इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला लिया था। महज 20 साल की उम्र में ही सादिया को फिल्मों में कास्ट करने के लिए ऑफर आने लगे थे। इतना ही नहीं इम्तियाज अली की फिल्म ‘लैला मजनू’ में भी सादिया को कास्ट करने का ऑफर दिया गया था। हालांकि सादिया को लगा कि ये मजाक बस है इसलिए उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया। बाद में घर बैठे ही विद्यु विनोद चोपड़ा की टीम ने उन्हें संपर्क किया और शिकारा में कास्ट कर लिया। हालांकि ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद भी सादिया को फिल्मों के ऑफर आते रहे।

 

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम भी नहीं पलट पाए किस्मत

सादिया ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘शिकारा’ के फ्लॉप के बाद भी हार नहीं मानी और डटी रहीं। हालांकि अब तक 3 फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं सादिया बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। शिकारा के बाद सादिया ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रंक्षाबंधन’ में भी काम किया था। हालांकि अक्षय कुमार भी सादिया की बॉक्स ऑफिस पर किस्मत नहीं चमका पाए। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। अब सादिया अपने से 24 साल बड़े हीरो जॉन अब्राहम के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आ रही हैं। हालांकि ये फिल्म भी कमाई के मामले में प्रोड्यूसर्स को इम्प्रेस नहीं कर पाई है। पहले दिन इस फिल्म ने 4 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। अब वीकेंड पर इस फिल्म का भविष्य तय हो जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like