Haryana Anganwadi Job: देखें पूरी डिलेट, हरियाणा सरकार जल्द भरेगी आंनवाड़ी वर्कर और हैल्पर के रिक्त पद
Haryana Anganwadi Job: See full details, Haryana government will soon fill the vacant posts of Anganwadi workers and helpers

Haryana Anganwadi Job: हरियाणा विधानसभा में लगातार आंगनवाड़ी में खाली पदों का मुद्दा उठा था। इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप ने भी इसका ब्यौरा मांगा था। जिसके बाद इससे संबधित मंत्री ने जवाब दिया जानकारी में निकल कर सामने आया के करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों के 1479 और हेल्परों के 1454 स्वीकृत पद हैं। इन रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव विचाराधीन है। विभाग वर्कर और हेल्पर की नियुक्तियों के लिए चयन मानदंडों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
Old Age Pension: अब सरकार हर महीने देगी 2750 रुपए, नायाब सरकार ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा
बता दें कि यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक राम कुमार कश्यप द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी। मंत्री ने बताया कि करनाल में आंगनवाड़ी वर्कर के 1479 स्वीकृत पदों में से 1355 पद भरे हुए हैं जबकि 124 पद खाली हैं। वहीं आंगनवाड़ी हेल्पर के 1454 स्वीकृत पदों में से 1219 भरे हुए हैं जबकि 235 खाली हैं। राज्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 25962 स्वीकृत पद हैं। जिनमें से 23413 भरे हुए हैं जबकि 2549 खाली हैं। आंगनवाड़ी सहायकों के लिए 25450 पद स्वीकृत हैं। जिनमें से 21011 भरे हुए हैं और 4439 रिक्त हैं। इनकी नियुक्ति के लिए चयन मानदंड तैयार किए जा रहे हैं। रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।
NEWS SOURCE Credit : chopaltv