Bengaluru News: दबंगों ने बुर्का उतारने को कहा, करते रहे बदतमीजी, हिंदू युवक के साथ बैठी मुस्लिम महिला के साथ गंदी हरकत
Bengaluru News: Bullies asked to remove burqa, kept misbehaving, did dirty act with Muslim woman sitting with Hindu youth

Bengaluru News: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर हिंदू- मुस्लिम के बीच फिर से दरार डालने की कोशिश की गई. जिसका परिणाम मुस्लिम महिला को भुगतना पड़ा है. यहां पर एक हिंदू युवक के साथ मुस्लिम महिला बैठे हुई नजर आई थी. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि महिला को एक ग्रुप के द्वारा परेशान करते हुए धमकाया गया. जानिए क्या है पूरा मामला.
एकसाथ कैसे बैठ सकते हैं?
इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक ग्रुप इस कपल के पास जाता हुआ दिखाई दिया और फिर महिला से उसका नाम पूछा. इसके बाद महिला युवक के पीछे छिपने की कोशिश करते हुए नजर आई और वो उससे पूछते हैं कि वह मुस्लिम है और वह हिंदू, एकसाथ कैसे बैठ सकते हैं? इसके बाद युवक ने जवाब दिया कि वे दोस्त हैं. हालांकि ग्रुप ने कहा कि वे दोस्त से बढ़कर हैं उनके पास सबूत के तौर पर पूरा वीडियो भी है.
एकसाथ कैसे बैठ सकते हैं?
इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक ग्रुप इस कपल के पास जाता हुआ दिखाई दिया और फिर महिला से उसका नाम पूछा. इसके बाद महिला युवक के पीछे छिपने की कोशिश करते हुए नजर आई और वो उससे पूछते हैं कि वह मुस्लिम है और वह हिंदू, एकसाथ कैसे बैठ सकते हैं? इसके बाद युवक ने जवाब दिया कि वे दोस्त हैं. हालांकि ग्रुप ने कहा कि वे दोस्त से बढ़कर हैं उनके पास सबूत के तौर पर पूरा वीडियो भी है.
बुर्का देने की मांग
इसके बाद वह व्यक्ति महिला को लगातार परेशान करता रहता है. उसने कहा कि वो उसके पास आए और अपना नाम बताए क्योंकि वह ग्रुप के सदस्यों को भी मौके पर बुला रहा था. उसने महिला का भी नाम पूछा और कहा कि अगर आप यह सब करना चाहती हैं, तो बुर्का पहने बिना करें. उन्होंने बुर्का देने की मांग भी की.
पहले बुर्का उतारो
जब युवती अपनी सहेली का हाथ पकड़कर जाने की कोशिश करती है, तो वह व्यक्ति उनका पीछा करता है और जोर देकर कहता है कि वह जाने से पहले बुर्का दे दे. आगे कहा कि तुम क्या हरकतें कर रही हो? तुम उसका हाथ पकड़ना चाहती हो? क्या तुम्हें बुर्के का कोई सम्मान है? मैं चाहता हूं कि तुम उसे सौंप दो. इसके बाद आगे युवक ने तेजी से कहा कि तुम जाओ भाड़ में – हमें परवाह नहीं है, पहले बुर्का उतारो, फिर जाओ. महिला उनसे विनती करती है कि वे कोई मुद्दा न खड़ा करें. इस दौरान युवक ने दावा किया कि वे उस पर तब से नज़र रख रहे थे जब से वह होटल में दाखिल हुई थी. उसने उससे सवाल किया कि वह एक मुस्लिम होने के नाते ऐसा कैसे व्यवहार कर सकती है.
हुई गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 11 अप्रैल को, कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु के चंद्रा लेआउट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत नैतिक पुलिसिंग के एक मामले में एक नाबालिग सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले को लेकर डीसीपी (पश्चिम) एस. गिरीश ने कहा, चंद्रा लेआउट पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर, एक लड़का और एक लड़की एक पार्क के सामने बाइक पर बैठे थे. उन्हें देखकर, चार से पांच लोगों का एक ग्रुप उनके पास आया और उनसे पूछताछ करने लगा, इस दौरान महिला ने बुर्का पहना हुआ था.
नाबालिग भी हिरासत में
डीसीपी ने कहा, आरोपियों ने उससे पूछा कि वह उस स्थान पर क्यों थी और क्या उसने अपने परिवार को सूचित किया था. युवती की शिकायत के आधार पर, हमने मामला दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हमने नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुस्लिम लड़की अपनी बात पर अड़ी रही और ग्रुप का सामना किया, तथा अपने निजी मामलों में उनके हस्तक्षेप पर सवाल उठाया. उसने कथित तौर पर उन्हें बताया कि वह जिस व्यक्ति से बात कर रही थी वह उसका सहपाठी था. इसके बाद महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई l
NEWS SOURCE Credit : indiatv