Viral On Social Media: साड़ी पहने पहुंची भाभी का पावर देख अच्छे-अच्छे पहलवानों के छूट गए पसीने GYM में
Viral On Social Media: Seeing the power of Bhabhi who arrived in the gym wearing a saree, even the best wrestlers started sweating

Viral On Social Media: जिम से जुड़े वीडियो लोग अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जहां वे कभी अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ जाएंगे तो कभी हैवी एक्सरसाइज करने हुए। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक नई-नवेली भाभी साड़ी पहने जिम में भारी-भरकम वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो ने ना सिर्फ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है बल्कि अच्छे-अच्छे पहलवानों के भी पसीने छुड़ा दिए हैं।
बन्नूवाल वेलफेयर एसो. ने किया नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल का स्वागत
जिम में भारी-भरकम वजन उठाते दिखीं भाभी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत महिला हरे रंग की साड़ी पहने फुल मेकअप किए जिम में एक बड़े बारबेल रॉड में लगे भारी-भरकम वजन को बड़ी आसानी से उठा रही हैं। देखा जा सकता है कि बारबेल रॉड पर 20-20 किलो के 6 वेट प्लेट्स लगे हुए हैं, जो कुल मिलाकर 120 किलो होता है और 20 किलो का रॉड जोड़ ले तो पूरा वजन 140 किलो हो जाएगा। मतलब भाभी ने साड़ी पहने हुए 140 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट बड़े आराम से कर लिया। भाभी जी का पावर लोगों को हैरत में डाल रहा है क्यों कि एक महिला के लिए इतना वजन उठाना बहुत बड़ी बात है। खासतौर पर साड़ी पहनकर इतना भारी वजन उठाना भाभी जी की ताकत और फिटनेस को नेक्स्ट लेवल पर दिखा रहा है।
साई धाम में 72वें सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े परिणय में सूत्र बंधे
भाभी का पावर देख छूट गया लोगों का पसीना
इस वीडियो के वायरल होते ही वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। जहां कई लोगों ने भाभी जी की भरपूर ताकत की तारीफ की तो कई अन्य लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए दूसरे लोगों को चैलेंज दे डाला। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाभी जी को देखकर तो अच्छे-अच्छे पहलवानों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। दूसरे ने लिखा- वाह भाभी जी वाह! क्या ताकत पाई है आपने। तीसरे ने लिखा- इन्हें देखकर तो पूरा मर्द समाज में डर का माहौल बना हुआ है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @varshana_rana नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। भाभी का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर पता चला कि वे प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। फ़रीदाबादन्यूज़24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv