डीसी ने दिए आदेश, फरीदाबाद में ड्रोन-पतंग उड़ाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
DC gave orders, strict action will be taken against those flying drones and kites in Faridabad

फरीदाबाद : भारत-पाक तनाव के बीच पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान हर रोज ड्रोन अटैक कर रहा है, जिसका भारत मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। आसमान में कोई हलचल ना रहे इसलिए राज्य सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही है। इसको लेकर फरीदाबाद में भी ड्रोन और पतंग उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। जिसको देखते हुए पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर अलर्ट सायरन लगवाए गए हैं। अस्पताल और डिफेंस वालंटियर भी पूरी तरीके से तैयार हैं। डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि खाने-पीने वाली सामान की जमा खोरी करने वाले व आसमान में पतंग पटाखे और ड्रोन उडाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के भी उड़े होश, जानिए पूरा मामला, सास बहू ने उठाया ऐसा कदम कि घर में छा गया मातम
फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीसी ने कहा जब तक किसी भी वीडियो या मैसेज की आधिकारिक पुष्टि न हो तब तक उसको शेयर ना किया जाए। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद डीसी ने यह भी कहा कि ब्लैकआउट के दौरान जैसे ही कोई मैसेज आता है तो तुरंत प्रभाव से ब्लैक आउट के नियमों का पालन करें। पूरी तरीके से लाइट बंद कर सुरक्षित जगह पर पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित करें।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari