राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के संदर्भ में करेंगी बैठक
State Women Commission Chairperson Renu Bhatia will hold a meeting regarding Domestic Violence Act 2005

फरीदाबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग निर्देशानुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया, 16 मई को दोपहर 2:00 बजे सेक्टर-16ए स्थित मैगपाई टूरिस्ट रिसॉर्ट में हरियाणा राज्य के सभी डीपीओ/पीपीओ और ओएससी प्रभारी के साथ “घरेलू हिंसा और जिला संरक्षण अधिकारियों (डीपीओ) और (पीपीओ) की भूमिका के संबंध में हरियाणा राज्य के विशेष संदर्भ में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत बैठक करेंगी।। यह जानकारी हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के निजी सचिव ने दी।