Self Add

सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखी फोटो, देखकर नहीं रुकेगी हंसी, पत्नी सताए तो हमें बताएं!

A unique photo went viral on social media, you can't stop laughing after seeing it, if your wife teases you then tell us!

A unique photo went viral on social media, you can't stop laughing after seeing it, if your wife teases you then tell us!
IMAGES SOURCE : GOOGLE

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर स्क्रोल के बाद आंखों के सामने कुछ न कुछ अलग और नया ही आता है। उन्हीं सब पोस्ट के बीच में कुछ ऐसे पोस्ट भी दिख जाते हैं जिनपर लोगों की नजरें टिक जाती हैं और वैसे ही पोस्ट वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और हर दिन कुछ समय बिताते हैं तो फिर आपने भी खूब सारे वायरल पोस्ट देखे होंगे। सबसे ज्यादा तो वीडियो ही वायरल होते हैं मगर कभी-कभी मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं और अभी एक फोटो ही वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे फोटो में क्या दिखा?

अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो एक कार के पीछे का है। कार के पीछे एक अनोखे मोर्चे के बारे में लिखा हुआ है जो आपने अब तक कहीं नहीं देखा होगा। दरअसल कार के पीछे ‘पुरुष अधिकार संघर्ष मोर्चा’ की तरफ आदमियों के लिए हेल्प लाइन नंबर दिया गया है। इसके अलावा वहां सबसे ऊपर लिखा है, ‘पत्नी सताए तो हमें बताएं।’ अब यह किस जगह की फोटो, कब की है और किसने यह मोर्चा शुरू किया है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर फोटो वायरल तो हो रही है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

viral photo

Image Source : IG/JEEJAJI
क्या आपने कभी देखा है कहीं कुछ ऐसा?

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम Jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक काफी लोगों ने देखा भी है। वहीं बहुत सारे लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- भाई ये बीवी के सताए हुए होंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- नंबर सेव कर लेता हूं, शादी के बाद काम आएगा। तीसरे यूजर ने लिखा- चलो कोई तो हमारे बारे में सोच रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई कॉल नहीं उठा रहे हैं, बीवी ने तो नहीं पकड़ लिया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। faridabadnews24 किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

NEWS SOURCE Credit :indiatv

You might also like